पिछोर: ग्राम छावनी में भक्ति की जीत: एक माह के कठोर व्रत का मिला फल, खुशियों से झूम उठा माहौल
पिछोर के छावनी में कार्तिक माह के पवित्र समापन के साथ बुधवार को शाम लगभग 4:00 बजे भक्ति और उल्लास का एक अद्भुत नज़ारा देखने को मिला! एक महीने से लगातार भगवान श्री कृष्ण की आराधना, पवित्र स्नान और कठोर व्रत में लीन रहने वाली 'सखी' समूह की महिलाओं ने अपने व्रत की 'संकेत की गांठ' खोली।एक माह तक,इन सखियों ने सुबह ब्रह्म मुहूर्त में स्नान किया