रंगरा प्रखंड के भवानीपुर में 31 दिसंबर से 1 जनवरी तक चल रहे रामधुनी आयोजन का समापन। बुधवार से चल रहे रामधुनी आयोजन का गुरुवार को समापन हुआ। दो दिनों तक राम नाम से गूंजता रहा पूरा गांव कलाकारों ने राम,सीता,लक्ष्मण,भरत, शत्रुघ्न, हनुमान, सुग्रीव,बाली, छवि का प्रदर्शन किया। मौके पर सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।