शाहकुंड: शाहकुंड बाजार में दुर्गा स्थान परागण से मां काली की प्रतिमा की शोभा यात्रा निकाली गई, पूरे नगर में घुमाया गया
शाहकुंड बाजार में मां दुर्गा स्थान से मां काली की प्रतिमा शोभायात्रा के लिए निकल गया शाहकुंड बाजार होते हुए असरगंज मोड पेट्रोल पंप से मां काली की प्रतिमा सौभाई यात्रा घुमाई गई पुलिस बल्कि तैनाती की गई थी शांति सद्भाव के साथ मां का शोभा यात्रा विसर्जन किया गया।