सोनो: बासुकिटाड-चौंफला मार्ग पर श्मशान घाट पुलिया के पास नकाबपोश बदमाशों ने पिकअप लूटी, चालक और वाहन मालिक को पेड़ से बांधा
Sono, Jamui | Sep 14, 2025 बासुकिटाड –चौंफला मार्ग पर श्मशान घाट पुलिया के पास नकाबपोश बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। रविवार की शाम सात बजे बताया ग्रामीणों ने कहा की छह से सात की संख्या में रहे बदमाशों ने पिकअप चालक रुपेश कुमार और वाहन मालिक कौशल कुमार को हथियार के बल पर रोककर जंगल में पेड़ से बांध दिया और पिकअप गाड़ी लेकर फरार हो गए। घटना से पूर्व अपराधियों ने सड़क पर पत्थर, ल