केवलारी: नगर केवलारी के विभिन्न दुर्गा पंडालों में स्थापित हुई माता दुर्गा की मूर्तियाँ
Keolari, Seoni | Sep 22, 2025 नगर केवलारी के विभिन्न दुर्गा पंडालो में माता दुर्गा मूर्ति हुई स्थापित, मां बडी खैरमाई मंदिर एवं दुर्गा चौक में मनोकामनाएं कलशो की हुई स्थापना इस वर्ष शारदेये नवरात्रि आज दिन सोमवार दिनांक 22 सितम्बर 2025 से आरंभ हो रही है और एक अक्टूबर 2025 को संपन्न होगी । आज सुबह से ही मां के भक्त गण उपासको के व्दारा मां की आरधना में लगे रहे और आज रात्रि 7 बजे प्राप्त ज