बकानी: बकानी में धूमधाम से निकाली गई घास भेरू जी की सवारी, मंदिरा व नारियल का भोग लगाकर उन्नति की दुआएं मांगी गईं
बकानी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ निकाली घास भेरू जी की सवारी मंदिरा व नारियल का भोग लगाकर उन्नति की दुआएँ माँगी झालावाड़ ज़िले के बकानी क़स्बे में आज घास भेरू जी की सवारी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी 23 अक्टूबर गुरुवार को शाम चार बजे निकाली यह प्रतिवर्ष भाई दूज के दिन निकाली जाती है लोग लोक देवता के रूप में घास ज़रूर