परिहार: बारा में गोली मारकर भाग रहे अपराधी की सुतिहारा में सड़क दुर्घटना में मौत
परिहार के सुतिहारा हाईवे पर सीएसपी संचालक उत्तम कुमार को गोली मारकर लूटपाट करने वाले अपराधी भागते समय सड़क हादसे का शिकार हो गए। इसमें कुख्यात जितेन्द्र कुमार की मौत हो गई। घायल उत्तम कुमार का इलाज अस्पताल में जारी है, जबकि अन्य फरार अपराधियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।