बस्ती: बागड़ीह गांव के एक घर में दीपावली के दिन निकला किंग कोबरा सांप, पहुंची रेस्क्यू टीम
Basti, Basti | Oct 20, 2025 बस्ती जिले के बगड़ीह गांव में निकला एक किंग कोबरा सांप सांप को देखकर स्थानीय ग्रामीणों में मचा हड़कंप तत्काल ग्रामीणों ने रेस्क्यू टीम को दी सूचना मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम रेस्क्यू टीम ने सांप को पड़कर निकाल बाहर रेस्क्यू टीम ने बताया है कि काफी जहरीला किंग कोबरा सांप था जिसे उनके द्वारा रेस्क्यू कियागया आज सोमवार सुबह 7:00 का पूरा मामला