चकाई: सीपीएल का पांचवा मुकाबला लीलुडीह मैदान में हुआ आयोजित, गुलिस्तान इंटरप्राइजेज ने टाइगर 11 को हराया
Chakai, Jamui | Jan 30, 2024 चैंपियन प्रीमियर लीग का पांचवा मुकाबला मंगलवार को चकाई प्रखंड अंतर्गत लीलूडीह मैदान में शुभारंभ हुआ है इस टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि राहुल सिंह के द्वारा किया गया।चैंपियन प्रीमियर लीग के आयोजक प्रवीण उपाध्याय ने बताया कि पांचवा मुकाबला गुलिस्ता इंटरप्राइजेज और टाइगर 11 के बीच खेला गया जिसमें गुलिस्तान इंटरप्राइजेज ने टाइगर 11 को 16 रन से हरा दिया।