कसौली: मूसलाधार बारिश के कारण प्रदेश के साथ-साथ सोलन में तबाही का मंजर, लोगों को आना-जाना में हो रही समस्या
Kasauli, Solan | Aug 25, 2025 कसौली में भारी बारिश के कारण कसौली बनलगी वाया शामाघाट सड़क सोमवार दोपहर 1 बजे भूस्खलन होने से अवरुद्ध हो गई है. जानकारी के अनुसार बीतें दिनों में हुई मूसलाधार बारिश की वजह से पट्टा कसौली बनलगी वाया शामाघाट सडक के पास पहाड़ी से मलबा दरकना शुरू हुआ. पहाड़ी से मिट्टी, पत्थर और पेड़ का मलबा गिरता रहा. लैंडस्लाइड को देखते हुए पहले ही दोनों तरफ के ट्रैफिक को रोक