सिवान: छठ की पावन सुबह, पंच मंदिरा घाट पर उमड़ा जनसैलाब, समाजसेवी अर्जुन पांडे ने की छठ व्रतियों की सेवा
Siwan, Siwan | Oct 28, 2025 सिवान में लोक आस्था के महापर्व छठ की समाप्ति मंगलवार की सुबह श्रद्धा और उत्साह के साथ हुई। नगर के पंच मंदिर वार्ड नंबर 26 स्थित घाट पर हजारों की संख्या में छठव्रती महिलाएं और उनके परिवार जुटे। इस दौरान पूरे माहौल में भक्ति और उल्लास का रंग घुला रहा। घाट पर पहुंचे श्रद्धालुओं के लिए युवा समाजसेवी अर्जुन पांडे ने छठ भारतीयों की सेवा की।