जहाज़पुर: बनास नदी में दूसरे दिन खलासी का शव मिला, परिजनों में मातम पसरा
जहाजपुर-पंडेर के बीच बनास नदी में शनिवार को नहाते समय डूबे ट्रेलर चालक और खलासी में से दूसरे दिन रविवार को खलासी का शव भी बरामद कर लिया गया। जानकारी के अनुसार, ट्रेलर चालक मोनिश खान (18) पुत्र उस्मान, निवासी पावटा गद्दी, सवाई माधोपुर और खलासी मोहित पुजारी (20) पुत्र भरत लाल, निवासी भगोरा बैर, भरतपुर नदी में नहाने गए थे। गहराई में चले जाने से दोनों डूब गए।