अरियरी: उसरी गांव में नल-जल टंकी क्षतिग्रस्त, 60 घरों में वर्षों से जलापूर्ति ठप
<nis:link nis:type=tag nis:id=jansmasya nis:value=jansmasya nis:enabled=true nis:link/>
अरियरी प्रखंड के हजरतपुर मंडरो पंचायत अंतर्गत उसरी गांव में नल-जल टंकी आंधी के दौरान क्षतिग्रस्त हो गई, जिसके कारण गांव के लगभग60घरों में वर्षों से जलापूर्ति ठप है। बुधवार10बजे ग्रामीणों का कहना है कि पाइपलाइन और कनेक्शन होने के बावजूद इन घरों तक कभी पानी नहीं पहुंच पाया। गांव निवासी रजनीश कुमार, मुकेश मिस्त्री, संजीत कुमार मुनचुन समेत अन्य लोगों ने बताया।