रतलाम नगर: शहर के दो बत्ती व अन्य क्षेत्रों में नवदुर्गा को लेकर दिखा उत्साह, जगह-जगह हुई दुर्गा मूर्ति की स्थापना
रतलाम में नवरात्रि का पहला दिन श्रद्धा और भक्ति के साथ शुरू हुआ। सोमवार सुबह 5:00 से ही शहर के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। शहर के कालिका माता क्षेत्र व अन्य जगह मंदिर में परिवार सहित भक्त मां दुर्गा के दर्शन कर रहे हैं। मंदिर को फूलों और रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। सुबह कलश स्थापना और पहली पूजा विधिवत संपन्न हुई।