महावन: थाना जमुना पार के श्रीजी कुंज में कब्जा हटाने पहुंची नगर निगम की टीम, कार्रवाई अधूरी छोड़कर लौटी, मामला चार साल से लंबित
यमुना पार स्थित लोहवान बगीची के पास जमुना बिहार के पीछे बसी श्रीजी कुंज कॉलोनी में नगर निगम की भूमि पर अवैध कब्जे का मामला गंभीर होता जा रहा है कॉलोनी के स्थानीय वासियों ने बीते 4 वर्षों से इस अतिकमान की शिकायत नगर निगम सहित उचयअधिकारियों को कई बार की लेकिन कार्रवाई अधूरी लटकी हुई है स्थानीय लोगों ने शुक्रवार 11:00 बजे बताया कि टीम आई और चली गई जिसकी करवाई