ऋषिकेश: ऋषिकेश की नीरजा गोयल ने एडवेंचर्स की दुनिया में रचा इतिहास, शिवपुरी में 109 मीटर से व्हील चेयर के साथ कूदी
ऋषिकेश की रहने वाली नीरज गोयल ने एडवेंचर्स की दुनिया में इतिहास रचा है 109 मीटर से जमकर। नीरजा ने व्हील चेयर के साथ जम्प किया शिवपुरी में। वे पैरा इंटरनेशनल खिलाड़ी भी हैं।