धौरहरा: परसिया भैंसहीया गांव में दीपावली की खुशियां मातम में बदलीं, खमरिया में पूजा सामग्री लेकर लौट रहे मिलकर्मी की हुई मौत
लखीमपुर खीरी जिले के खमरिया थाना क्षेत्र में दीपावली के दिन एक दर्दनाक हादसे ने खुशियों को मातम में बदल दिया। परसिया भैंसहीया गांव निवासी राम गुलाम पुत्र रामलाल ऐरा, जो खमरिया चीनी मिल में कर्मचारी थे, बीते सोमवार को दीपावली की पूजा के लिए पूजा सामग्री खरीदकर बाइक से घर लौट रहे थे।