राजगढ़: राजगढ में जैन अस्पताल के सामने श्री श्याम महोत्सव एवं निशान यात्रा का भव्य स्वागत किया गया
Rajgarh, Churu | Oct 5, 2025 राजगढ में श्री श्याम महोत्सव एवं निशान यात्रा के अवसर पर रविवार को जैन अस्पताल के सामने श्रद्धा और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला। सादुलपुर विधायक मनोज न्यांगली, डॉ. विनोद अग्रवाल, डॉ. उर्मिल अग्रवाल, डॉ. जय लखटकिया, सुलोचना लखटकिया, वैद्य सत्यनारायण शांडिल्य, मनीषा शांडिल्य, डॉ हरिराम रोहिला, सतबाला रोहिला, हीरालाल भार्गव आदि ने स्वागत अभिनन्दन किया।