रावतसर: रावतसर नगर पालिका प्रशासन ने मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए शहर में चलाया फॉगिंग अभियान
रावतसर नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी रजनीश चौधरी के निर्देश पर रावतसर नगरपालिका प्रशासन टीम द्वारा सोमवार को मौसमी बीमारियों मलेरिया व डेंगू के मच्छरों से बचाव के लिए शहर में फॉगिंग अभियान चलाया है पालिका जमादार गोपाल राम ने जानकारी देते बताया कि वार्ड नंबर एक व दो में पालिका टीम द्वारा फागिंग कराई गई है इस दौरान पालिका टीम में मनीष व सन्नी भी रहे मौजूद।