उतरौला: उतरौला तहसील अंतर्गत श्रीदत्तगंज के मंगतनडेरा में आजादी के 75 साल बाद अंधेरे गांव में उजाला होने की उम्मीद जगी
उतरौला बलरामपुर उतरौला तहसील अंतर्गत रविवार को दोपहर 2:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार ब्लॉक श्रीदत्तगंज के ग्राम पंचायत रामपुर बगनहा के मजरा मंगतनडेरा में आजादी के बाद पहली बार विधुतीकरण कार्य शुरू हुआ है। करीब 50 घरों वाले इस मजरे में जब बिजली के खंभे और तार लगने शुरू हुए तो ग्रामीणों के चेहरे खुशी से खिल उठे। दशकों से अंधेरे में डूबा यह गांव अब उजाले की राह