बसवा: बड़ियाल कलां को पंचायत समिति बनाने की मांग को लेकर आंदोलन तेज, वार्ड वाइज कमेटी बनेगी
Baswa, Dausa | Dec 16, 2025 बड़ियाल कलां को पंचायत समिति बनाने की मांग को लेकर उपतहसील बड़ियाल कलां के बाहर चल रहा धरना मंगलवार11 रात बजे तक 23वें दिन भी जारी रहा। आंदोलनकारियों ने अब वार्ड वाइज कमेटी का गठन करने और आगामी पंचायत चुनावों के बहिष्कार की रणनीति तैयार करने का निर्णय लिया है। संघर्ष समिति अध्यक्ष सियाराम रलावता ने बताया कि सोमवार को 21 लोग क्रमिक अनशन पर बैठे।