बुधवार को करीब एक बजे जनपद के अधिवक्ता पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बैच की स्थापना की मांग को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपने कलेक्ट्रेट पहुंचे थे, लेकिन डीएम के न मिलने पर वे भड़क गए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। नाराज अधिवक्ताओं ने डीएम मुर्दाबाद के नारे लगाए और कलेक्ट्रेट स्थित हाईवे पर सड़क के दोनों ओर यातायात रोक दिया।