जोधपुर: जोधपुर में दीपावली की रात चार जगह आग की लपटें, दुकानें जलकर खाक, दमकल ने समय रहते काबू पाया
पुलिस ने सोमवार रात 11 बजे बताया कि जोधपुर के भदवासिया, एयरफोर्स ऑफिसर्स मैस, चौपासनी सेक्टर 21 और चौहाबो थाना क्षेत्र में दीपावली की रात आग की घटनाओं ने हड़कंप मचा दिया। भदवासिया फ्रूट मंडी में हजारों कैरेट जलकर खाक हो गए। एयरफोर्स मैस चौराहे पर पटाखों की दुकान में आग फैल गई। चौपासनी सेक्टर 21 और चौहाबो थाने के बाहर आग लगी, लेकिन दमकल और पुलिस ने समय रहते क