शाजापुर: बज्जाहेड़ा में किसान को बंधक बनाकर नगदी, मोबाइल और भैंस चोरी, कोतवाली थाने में अज्ञात आरोपियों पर केस दर्ज
कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम बज्जाहेड़ा में रात में बदमाशों ने एक बुजुर्ग किसान के हाथ पैर बांध मारपीट कर मोबाइल ,14हजार रुपये नगद और दो भैस,कपड़े चोरी की वारदात करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने बुजुर्ग किसान भगवान सिंह पिता नागु सिंह की शिकायत पर3से4अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 306(9) के तहत प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है