खरगौन: खरगोन वन मंडल के खिलाड़ियों ने जीते 25 मेडल, 7 स्वर्ण सहित राज्य स्तरीय स्पर्धा में बनाई जगह
खंडवा में वन विभाग की 28वीं वन वृत्त स्तरीय खेलकूद स्पर्धा हुई। इसमें खरगोन, सेंधवा, बड़वानी, बड़वाह, बुरहानपुर, खंडवा वन मंडल के खिलाडिय़ों ने भाग लिया। खरगोन वन मंडल के खिलाडिय़ों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 7 गोल्ड मेडल, 18 सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाते हुए भोपाल में होने वाली राज्य स्तरीय स्पर्धा में स्थान बनाया है।