पीलीबंगा: पटाखे की चिंगारी से पीलीबंगा कस्बे की सब्जी मंडी में लगी आग,बड़ा हादसा टला
पीलीबंगा कस्बे में कृषक विश्रामगृह के पास पुरानी धान मंडी स्थित सब्जी मंडी में पटाखे की चिंगारी से आग लगने से हड़कंप मच गया। आज मंगलवार को जानकारी मिली कि आग लगने की सूचना पर अफरा तफरी का माहौल हो गया। हालांकि गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई धन हानि नहीं हुई। आग लगने की सूचना पर तत्काल दमकल मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के पास आग पर काबू पाया।