तारापुर: देवगांव के निजी पोखर से चोरी का सामान बरामद, तारापुर पुलिस ने लोहे की खिड़की, छड़ और पाइप जब्त किए
क्षेत्र के देवगांव में एक निजी पोखर से चोरी हुए लोहे के सामान की बारामती का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. सोमवार की सुबह 10:00 बजे ग्रामीणों ने पोखर किनारे संदिग्ध स्थिति में लोहे का सामान पड़ा देखा. ग्रामीणों को खिड़की लोहे की छड़ी और पाइप देखकर शक हुआ कि यह सामान चोरी करके यहां छुपाया गया है. इसकी सूचना तारापुर पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस टीम