मल्हारगढ़: गांव खात्याखेड़ी से शाही अंदाज में विवाह करने जाएंगे ठाकुर जी, बैलगाड़ी और ट्रैक्टर से गांव सोकड़ी पहुंचेगी बारात
गांव खात्याखेड़ी से शाही अंदाज से विवाह करने जायेंगे ठाकुर जी,बैलगाड़ी और ट्रैक्टर से गांव सोकड़ी पहुंचेगी बारात,रविवार को ठाकुरजी की बारात बरखेड़ा पंथ ग्राम पंचायत के गांव खात्याखेड़ी से पिपलियामंडी थाने के पास स्थित गांव सोकड़ी जाएगी।वहा पर ठाकुरजी तुलसा जी से ब्याह करेंगे।यह जानकारी खात्याखेड़ी राम मंदिर के पुजारी जी ने देते हुए बताया कि बग्घी