मुरैना नगर: मुरैना में हुतात्मा दिवस पर विहिप व बजरंग दल का आयोजन, 21 रामभक्तों ने किया रक्तदान
अयोध्या गोलीकांड में बलिदान हुए रामभक्तों की याद में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने आज मुरैना जिला अस्पताल में हुतात्मा दिवस पर रक्तदान शिविर आयोजित किया।रक्त की कमी से न जाएं किसी के प्राण संदेश के साथ 21 रामभक्तों ने रक्तदान किया। संयोजक अनिल सिंह आलोरिया ने बताया कि यह हुतात्माओं को श्रद्धांजलि और मानवता की सेवा का प्रेरक प्रयास है।