आयोजकों नें शनिवार रात 9 बजे बताया कि आकोला में चल रही नौ दिवसीय रामलीला में प्रतिदिन श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है। श्री सीताराम रामायण मंडल द्वारा प्रस्तुत सीता स्वयंवर का मंचन आकर्षण का केंद्र रहा। स्वयंवर में धनुष भंग का दृश्य, प्रभु श्रीराम का मर्यादित स्वरूप और माता सीता की सौम्यता ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। मंच, प्रकाश और संवादों ने कथा क