मिश्रिख: खजुन्ना में बंदर के कूदने से पक्की दीवार भरभरा कर गिरी, मलबे में दबकर एक युवक बुरी तरह जख्मी
जनपद के पिसावा थाना क्षेत्र के खजुन्ना गांव में बंदर के कूदने से अचानक भरभराकर पक्की दीवार गिर जाने से मलवे में दबकर एक युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया था। घायल युवक को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए परिवार के सदस्यों के द्वारा स्वास्थ्य केंद् पिसावां ले जाया गया था जहां से गंभीर अवस्था के चलते युवक को सीतापुर के जिला अस्पताल भेजा गया है।