अथमलगोला: मोकामा-बख्तियारपुर फोरलेन पर CNG कार धू-धू कर जली, सवार ने भागकर बचाई जान, वीडियो वायरल
गुरुवार की रात करीब 11 बजे अथमलगोला थानांतर्गत पूरा गांव के निकट मोकामा-बख्तियारपुर फोरलेन पर एक CNG कार अचानक आग की चपेट में आ गई। देखते ही देखते कार धू-धू कर जलने लगी। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ देर के लिए फोरलेन पर आवागमन बाधित हो गया। कार में सवार लोग समय रहते अपनी जान बचाकर सड़क के किनारे भाग गए। इस दौरान गाड़ी से गैस के विस्फोट जैसी आवाज आती रही।