नोआमुंडी: नोवामुंडी में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई पोणुवाँ अष्टमी
नोवामुंडी में श्रद्धा व उत्साह से मनाई गई पोणुवाँ अष्टमी नोवामुंडी:बुधवार को सुबह 6 बजे नोवामुंडी व आसपास के ओड़िआ बाहुल क्षेत्रों में पारंपरिक श्रद्धा और उल्लास के साथ पोणुवाँ अष्टमी का पर्व मनाया गया। कार्तिक पूर्णिमा के आठवें दिन मनाए जाने वाले इस पर्व पर लोगों ने घरों में कलश स्थापना कर पूजा-अर्चना की और बच्चों को मामा-मामी द्वारा लाए नए वस्त्र पहनाए