तहसील सिरौली गौसपुर क्षेत्र में पीठापुर में माइनर नहर काटने से किसानों की सैकड़ो बीघा फसल जलमग्न हो गई किसानों ने आज दिन शनिवार समय लगभग 12:00 बजे जानकारी देते हुए बताया है नहर विभाग पर गंभीर आरोप लगाया है कि माइनर की साफ सफाई सही नहीं की गई है मेन नहर काटने से किसने की फसल आलू टमाटर मटर गेहूं की फसल जल मग्न हो गई है किसानों में काफी आक्रोश है