नैनीताल: ऑल सेंट्स कॉलेज के मैदान में खेली जा रही 6वीं शेर्रेड स्मृति इंटर स्कूल छात्रा फुटबॉल प्रतियोगिता में BSSV बनी विजेता
ऑल सेंट्स कालेज नैनीताल के मैदान में खेली जा रही ६वीं शेर्रेड स्मृति इंटर स्कूल छात्रा फुटबाल प्रतियोगिता का वीरवार को फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें नैनीताल के प्रतिष्ठित भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय की रेड टीम ने बेहतरीन खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर ऑल सेंट्स कालेज की बलू टीम को ३-१ से हराकर ट्राफी पर कबजा जमाया। मुखय अतिथि आयुक्त दीपक रावत ने विजेता व उप विजेत