पुलिस के मुताबिक, कोरबा बांकीमोंगरा के रहने वाले उमेश दास महंत ने बताया कि उसके बहनोई लोकेशदास महंत अपने घर वार्ड 1 से सायकल में मुक्ताराजा वार्ड 15 में धान की फसल रखे हैं, उसे देखने गए थे। वापस आते समय NH 49 में अज्ञात कार की ठोकर से उसके बहनोई लोकेश दास महंत की सिर में गंभीर चोट आने से इलाज में लिए अस्पताल ले जाया गया।