गुरुआ: अकोथरा: रात में टूटा दरवाजा, चोर ₹1.5 लाख नकद व ज़मीन के कागज़ात ले उड़े
Gurua, Gaya | Jan 17, 2026 शुक्रवार की रात अकोथरा गांव गहरी नींद में था। सर्द हवा चल रही थी और गलियां सुनसान थीं। इसी खामोशी का फायदा उठाकर चोरों ने गांव निवासी मुकेश यादव के घर को अपना निशाना बनाया। रात के अंधेरे में घर का दरवाजा तोड़ा गया और चोर भीतर दाखिल हो गए। घर के अंदर रखी अलमारी और बक्से खंगाले गए। चोरों के हाथ डेढ़ लाख रुपये नकद लगे, जो पैक्स में धान बेचकर घर में सुरक्षित रखे