आगरा: अबू लाला दरगाह कट पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, हुई दर्दनाक मौत, पुलिस जांच में जुटी
Agra, Agra | Jan 10, 2026 आगरा के न्यू आगरा थाना क्षेत्र अबू लाला दरगाह कट पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार सिकंदरा निवासी बने सिंह को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और ट्रक-बाइक हटाकर यातायात सुचारु किया। हादसे के कारण यातायात बाधित रहा। मृतक एक चिकित्सक के पास कार्यरत थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।