झालरापाटन: करवाचौथ पर झालावाड़ सेवा भारती केंद्रों पर बालिकाओं ने लगाई मेहंदी, 175 महिलाओं ने लगवाई, जरूरतमंदों को मिली सहायता
झालावाड़ में सेवा भारती झालावाड़ ने 'अपना त्यौहार अपनों को रोजगार' के आह्वान को आगे बढ़ाते हुए गुरुवार को एक दिवसीय मेहंदी केंद्र का आयोजन किया। दोपहर 3:30 तक 175 से अधिक महिलाओं ने यहां मेहंदी लगवाई। इस पहल का उद्देश्य जरूरतमंद बालिकाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाना और उनके परिवारों की मदद करना है।