रुन्नी सैदपुर: मानपुर रत्नावली में एक रात में तीन घरों में लाखों की चोरी, चोर नथिया, टीका और मंगलसूत्र ले गए
सीतामढ़ी जिले के रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के मानपुर रत्नावली में एक ही रात में तीन घरों में चोरी हुई है सतीश कुमार सिंह समेत तीन लोगों के घर को चोरों ने अपना निशाना बनाया है नथिया- टीका मंगलसूत्र अंगूठी और पायल की चोरी कर ली गई है।