मऊरानीपुर: भड़रा में हनुमान मंदिर के नीम के पेड़ से अचानक हनुमान जी की आकृति निकलते देख ग्रामीण हुए हैरान, की पूजा
रविवार की सुबह 9 बजे ग्राम भड़रा से खबर है जहां हनुमान जी के मंदिर पर स्थित एक नीम के पेड़ में हनुमान जी की आकृति की झलक निकलते हुए दिखाई दी और देखते ही देखते पूरा गांव वहां एकत्र हो गया और वहीं हनुमान जी के मंदिर के निर्माण का कार्य भी चल रहा है तो सभी ग्रामीणों ने वहां पूजा अर्चना चालू कर दी है जिसे देख आस पास के गांव के लोग भी वह दर्शन करने के लिए आ रहे है