सूरतगढ़: राजियासर पुलिस ने ₹10,000 के इनामी पोस्त तस्कर को गिरफ्तार किया, 3 साल से थी तलाश, 110 किलो पोस्त तस्करी में वांछित
सूरतगढ़ सर्किल की राजियासर थाना पुलिस ने डोडा पोस्त तस्करी के मामले मे 3 साल से फरार 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है। फलौदी क्षेत्र के सोमराज बेनीवाल पर पुलिस ने ₹10,000 का इनाम भी घोषित कर रखा था। पुलिस से बुधवार रात इस संबंध मे जानकारी मिली। बताया कि तत्कालीन एसएचओ ने 110 किलो डोडा पोस्त के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया था। जिसमे सोमराज बेनीवाल भी वांछित था।