नैनीताल: 12 पत्थर चुंगी के पास एक बार फिर से शाम होते ही गुलदार दिखने से मचा हड़कंप
बारापत्थर चुंगी के पास गुलदार अक्सर देखे जा रहे हैं। पिछले दिनों यहां पर रात्रि में गुलदार का जोड़ा सड़क में खेलते हुआ सी सी टी वी में कैद हुए था । जबकि आज शुक्रवार की शाम 7.30 बजे ही गुलदार सड़क में नजर आया l। क्षेत्रवासियों ने वन विभाग से जल्द से जल्द क्षेत्र मे पिंजरा लगाने व गश्त की मांग की है।