बावड़ी: रणसीगांव में शराब ठेका जलाने का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, आरोपी बेंगलुरू भागा था, बाजारों में कराई गई परेड
Baori, Jodhpur | Nov 22, 2025 रणसीगांव स्थित शराब के ठेके को आग लगाने के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी अर्जुनसिंह को बोरुंदा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी को कस्बे के मुख्य रास्तों-सदर बाजार, नई सड़क और बस स्टैंड पर पुलिस सुरक्षा में परेड करवाई गई। परेड के दौरान आरोपी ने भरे बाजार में आमजन से सार्वजनिक माफी भी मांगी।थानाधिकारी सुजानाराम विश्नोई ने दि जानकारी।