लहरपुर: लहरपुर क्षेत्र में दो अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में दो मासूमों सहित सात लोग घायल, जिला अस्पताल रेफर
लहरपुर हरगांव मार्ग पर रानीफ़ार्म ओएनजीसी स्कूल के निकट दो बाइकों में आमने-सामने टक्कर, पति-पत्नी सहित दो मासूम घायल। रानी फॉर्म के निकट दो बाइकों में आमने-सामने टक्कर हो गई एक बाइक पर सवार पति-पत्नी व उसकी दो मासूम बच्चियां घायल हो गयीं घायलों को एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया गया, हालत गंभीर जिला अस्पताल हुए रेफर।