कोडरमा: चाराडीह में केंद्रीय मंत्री ने सुनी लोगों की समस्याएं, अधिकारियों को दिए निर्देश
चाराडीह स्थित अपने आवासीय कार्यालय में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री एवं कोडरमा की सांसद अन्नपूर्णा देवी ने रविवार को क्षेत्र के लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएँ सुनीं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण, महिला समूह की सदस्याएं और विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि मौजूद थे।