कामडारा: गगोंगराटोली मोड़ के पास बाइक से गिरकर दो लोग जख्मी, सीएचसी कामडारा में भर्ती
Kamdara, Gumla | Oct 21, 2025 कामडारा प्रखंड के कुरकुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गाँव बेतेरकेरा निवासी सलमुना और जयमसीह एक बाईक मे सवार होकर चंदाटोली बाजार से वापस अपने घर जा रहे थे।उसी दौरान गोंगराटोली मोड़ पर उनका बाईक अनियंत्रित हो गया ओर दोनों बाइक समेत गिरकर जख्मी हो गये।जिसे ग्रामीणों ने ईलाज के लिये सीएचसी कामडारा मे भर्ती करा दिया है।