भराड़ी: ग्राम पंचायत गाहर के अंतर्गत देहलवी गाँव में आयुष्मान आरोग्य शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया
ग्राम पंचायत गाहर के अंतर्गत आने वाले देहलवी गाँव में आयुष्मान आरोग्य शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस शिविर में ग्रामीणों को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई गईं। लगभग सौ से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई, जिनमें रक्तचाप, शुगर, सामान्य जांच,बलगम व उसके साथ-साथ अन्य आवश्यक टेस्ट भी शामिल रहे। शिविर में डॉ. मोनाल ने मरीजों की जांच की।