ऊना: बाल स्कूल ऊना में नशे के दुष्प्रभावों पर छात्रों को जागरूक किया गया
रावमा बाल विद्यालय ऊना में बुधवार को डीएसपी अनिल पटियाल ने छात्रों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि चिट्टा, भांग, स्मैक, गुटका, बीड़ी, सिगरेट जैसी लत युवाओं को अपराध और अकाल मृत्यु की ओर धकेलती है। डीएसपी ने विद्यार्थियों से नशे से दूर रहने का आह्वान किया। इस अवसर पर स्कूल की उप प्रधानाचार्य वंदना सूद सहित अन्य उपस्थित रहे।