पिछोर: पिछोर के बाचरौन में 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार' स्वास्थ्य शिविर लगा, महिलाओं को मिली राहत
ग्राम पंचायत बाचरौन में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार मिशन' के तहत आदिवासी बस्ती में आज बुधवार को सुबह 10:30 बजे एक विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया,स्थानीय महिलाओं और बच्चों को स्वास्थ्य सेवाओं की सौगात दी।शिविर में 18 एमसीडी स्क्रीनिंग,11 टीबी स्क्रीनिंग,29 हीमोग्लोबिन जांचें की गईं। इसके अलावा,3 गर्भवती महिलाओं की जांच,12 बच्चों का टीकाकरण भी किया गया।